कर्नाटक के एक ईसाई मिशनरी स्कूल में हिन्दू बच्चों को भोजन में दिया जा रहा गोमांस !

हिन्दुओं  के धर्म परिवर्तन के षड्यंत्र  का भांडाफोड !

बेंगलुरू –  राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चौंकाने वाली जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के दावणगिरे में ईसाई मिशनरियों  द्वारा संचालित डॉन बॉस्को स्कूल में बच्चों को गोमांस खिलाया जा रहा था । राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग(एस सी पी सी आर) के अध्यक्ष  प्रियांक कानूनगो ने यह आश्चर्यजनक जानकारी  दी ।

१. स्कूलों में बच्चों को परोसे जाने वाले खाद्य सामग्री में भी गोमांस नामित पाया गया ।

२. एससीपीसीआर की जांच टीम को होस्टल की रसोई में गोमांस एवं उसकी खरीद का भुगतान (बिल) मिला ।

३. इस मिशनरी स्कूल के हॉस्टल में बडी संख्या में हिन्दू बच्चे हैं, तो भी बच्चों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए बाध्य किया जाता है । वहां गोमांस पकाया जाता है, इस प्रकरण में कार्रवाई के लिए स्कूल प्रबंधन को नोटिस भेजा गया है ।

४. हॉस्टल के लडकों का आरोप है कि हॉस्टल की शिक्षिकाएं हमें ईसाई धर्म के अनुसार पढाती हैं । मिशनरी स्कूल पैसे के लिए बच्चों को उनकी इच्छा के विरुद्ध  हॉस्टल में रखते हैं, साथ ही उन्हें उनके परिवारों से दूर रखते हैं । यह सब स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से ही किया जाता है ।

संपादकीय भूमिका 

देश में शिक्षा के नाम पर धर्मांतरण के अपराध में लिप्त ईसाई मिशनरी स्कूलों पर प्रतिबंध लगाया जाए  !