प्रयागराज, ८ जनवरी (संवाददाता) : महाकुंभपर्व जैसे धार्मिक महोत्सव में अध्यात्म से संबंधित धार्मिक ग्रंथ तथा पूजासामग्री की दुकानें बडे स्तर पर होती हैं; परंतु इन दुकानों के लगने से पूर्व ही कुंभपर्व में गुटखा, तंबाखू-बीडी के बिक्री करनेवाले सैकडों ठेले लगाए गए हैं तथा इन ठेलों पर भीड भी दिखाई दे रही है । कुंभपर्व के स्थान पर चल रहे प्रशासनिक कामों के ठेके विभिन्न ठेकेदारों को िदिए गए हैं तथा इन कामों को संपन्न करने के लिए सहस्रों श्रमिक यहां कार्यरत हैं । इन ठेलों पर इन श्रमिकों की अधिकक आवाजाही दिखाई दे रही है ।