कचरा ले जानेवाली गाडियों पर लगाया महाकुंभपर्व का चित्र !

प्रयागराज महानगरपालिका का क्षोभनीय कृत्य !

कचरागाडी पर छापा गया महाकुंभपर्व का चित्र

प्रयागराज, ७ जनवरी (संवाददाता) : प्रयागराज महानगरपालिका के द्वारा कुंभक्षेत्र में कचरा ले जाने वाली गाडियों पर महाकुंभपर्व का चित्र लगाए जाने की बात सामने आ रही है । इन वाहनों को देखकर अनेक श्रद्धालु तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं । इस चित्र में साधु, गंगानदी, कुंभकलश आदि हिन्दुओं के आस्था के केंद्रों के चित्र हैं तथा उन्हें इस प्रकार से कचरा ले जानेवाले गाडियों पर लगाना हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होने का कारण बन गया है, ऐसी भी प्रतिक्रिया श्रद्धालु व्यक्त कर रहे हैं । श्रद्धालुओं ने महानगरपालिका से इस चित्र को शीघ्रातिशीघ्र हटाने की मांग की है ।