सुरक्षाव्यवस्था पर तनाव न आने हेतु लिया निर्णय
प्रयागराज – उत्तरप्रदेश सरकार की अनुपालन समिति ने महनीय एवं अतिमहनीय व्यक्तियों से अमृतस्नानों के दिनसहित प्रमुख स्नानों के दिन संगमक्षेत्र पर, साथ ही प्रयागराज शहर में न आने का आवाहन किया है । सुरक्षाव्यवस्था पर तनाव न आए; इसके लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है । १३, १४ एवं २९ जनवरी, साथ ही ३, १२ एवं २६ फरवरी, ये प्रमुख स्थानों के दिवस हैं । अतः १२ से १५ जनवरी, २६ से ३१ जनवरी, २ से ४ फरवरी, ११ से १३ फरवरी, साथ ही २५ से २७ फरवरी की अवधि में उक्त कारण से महनीय एवं अतिमहनीय व्यक्तियों से उक्त तिथियों को न आने का आवाहन किया गया है ।