Plastic-Free Mahakumbh : ‘प्लास्टिकमुक्त महाकुंभ’ के लिए उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से बडे स्तर पर जागृति !

प्रयागराज, ८ जनवरी (संवाददाता) : महाकुंभ में प्लास्टिक का उपयोग टालने हेतु उत्तरप्रदेश सरकार ने ‘प्लास्टिकमुक्त स्वच्छ कुंभ’ घोषवाक्य तैयार किया है । महाकुंभ क्षेत्र प्लास्टिकमुक्त हो; इसके लिए उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से बडे स्तर पर जनजागरण किया जा रहा है । इसके अंतर्गत महाकुं भ के सभी मार्गाें पर प्लास्टिकचा उपयोग न करने का संदेश देनेवाले फलक लगाए गए हैं । चाय पीने के लिए प्लास्टिक के कपों का उपयोग करने के स्थान पर मिट्टी के कपों का (कुल्हड) तथा प्लास्टिक की थैलियों के स्थान पर कपडे से बनी थैलियों का उपयोग करने का आवाहन किया गया है । इसके साथ ही उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से इन फलकों के द्वारा ‘प्लास्टिक को ना कहें, पर्यावरण अपनाएं’ का आवाहन किया गया है ।