पाकिस्तान के भूतपूर्व क्रिकेट खिलाडी दानिश कनेरिया का स्पष्ट वक्तव्य !
नई देहली – पाकिस्तान के भूतपूर्व क्रिकेट खिलाडी दानिश कनेरिया ने ‘टाइम्स नाऊ’ समाचार-वाहिनी को साक्षात्कार देते समय कहा ‘‘मुझे हिन्दू होने पर गर्व है । मैंने हिन्दू धर्म में जन्म लिया है एवं हिन्दू रहकर ही मरूंगा ।’’ कनेरिया जब पाकिस्तान ‘टीम’ में खेल रहे थे, तब उनके मुस्लिम सहखिलाडियों द्वारा उनको इस्लाम स्वीकार करने के लिए दबाव डाला गया था । इस संदर्भ में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते समय कनेरिया ऐसा कहा ।
(सौजन्य : The Economic Times)
साक्षात्कार में दानिश कनेरिया द्वारा बताए कुछ सूत्र !
१. भगवान श्रीराम के जीवन से हम सीखते हैं कि प्रत्येक परिस्थिति में संघर्ष करते रहना चाहिए, कभी भी हार नहीं माननी चाहिए । भगवान श्रीराम ने सीख दी है कि यदि आपका विश्वास अडिग हो, तो बुरी से बुरी परिस्थिति में भी परिवर्तन आ सकता है ।
२. भारत में क्रिकेट मैच के समय ‘जय श्रीराम’ की घोषणाएं दी गईं । उस पर उन्होंने कहा कि ‘जय श्रीराम’ की घोषणाएं किसी के स्वागत के लिए दी जाती है । यदि इस पर कोई विवाद करता है, तो उनका मानसिक संतुलन बिगड गया है । पाकिस्तान में स्टेडियम के निकट मस्जिदों से अजान की आवाज आती है, इस पर कोई आपत्ति नहीं उठाता ।
३. प्रभु श्रीराम का यदि बुलावा आए, तो अयोध्या के भव्य श्रीराममंदिर में परिवार के साथ दर्शन लेने निश्चित आऊंगा ।