इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – भारत का (आतंकवादी) हत्या और अपहरण का अभियान पाकिस्तान के बाहर भी फैल गया है । पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने एक संवाददाता सम्मेलन में एक प्रश्न के उत्तर में कहा, यह न केवल पाकिस्तान के लिए एक समस्या है, अपितु इसने वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ा दी है । अमेरिकी अखबार “वाशिंगटन पोस्ट” ने भारत पर कई आरोप लगाए । इसमें आरोप लगाया गया कि भारत की गुप्तचर विभाग ‘रिसर्च एंड एनालिसिस विंग’ (रॉ) पाकिस्तान में लगातार हत्याएं कर रही है । बलूच ने प्रश्न का उपरोक्त उत्तर दिया ।
Pakistan’s Baseless Allegations Against India
🔍 Accusations on RAW: Pakistan claims India is infiltrating its territory to carry out assassinations, calling it a “global concern.” However, these allegations lack any evidence and seem far-fetched! 🤷♂️
⚓ Gwadar Port: Pakistan… pic.twitter.com/r54kwsYWHl
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 4, 2025
वाशिंगटन पोस्ट ने कहा, ‘भारत वर्ष २०२१ से ऐसी हत्याएं कर रहा है ।’ ब्रिटिश अखबार ‘द गारडियन’ ने भी यही दावा किया है । इस समाचारपत्र ने दावा किया कि ‘भारत ने विदेश में रह रहे २० आतंकियों को मारने की योजना बनाई थी ।’ कई आतंकी मारे भी गए । यह भी दावा किया गया कि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को इस योजना की जानकारी थी । भारत ने इस दावे को खारिज कर दिया ।
सैन्य अड्डों के लिए विदेशी सेनाओं को नहीं दिया जाएगा ग्वादर बंदरगाह !
बलूच ने एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए ग्वादर बंदरगाह पर पाकिस्तान की स्थिति स्पष्ट की । उन्होंने कहा कि ग्वादर बंदरगाह केवल चीन के समर्थन से पाकिस्तान के विकास के लिए विकसित किया गया था और दावा किया कि इसे सैन्य अड्डे स्थापित करने के लिए विदेशी शक्तियों को देने का कोई उद्देश्य नहीं था । (इस बात पर कौन विश्वास करेगा ? – संपादक)
संपादकीय भूमिका
|