Pakistan Allegations On RAW : (और इनकी सुनिए…) ‘ भारत पाकिस्तान में घुसकर मार रहा है, ये वैश्विक चिंता का विषय है ! ‘ – पाकिस्तान का आरोप

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – भारत का (आतंकवादी) हत्या और अपहरण का अभियान पाकिस्तान के बाहर भी फैल गया है । पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने एक संवाददाता सम्मेलन में एक प्रश्न के उत्तर में कहा, यह न केवल पाकिस्तान के लिए एक समस्या है, अपितु इसने वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ा दी है । अमेरिकी अखबार “वाशिंगटन पोस्ट” ने भारत पर कई आरोप लगाए । इसमें आरोप लगाया गया कि भारत की गुप्तचर विभाग ‘रिसर्च एंड एनालिसिस विंग’ (रॉ) पाकिस्तान में लगातार हत्याएं कर रही है । बलूच ने प्रश्न का उपरोक्त उत्तर दिया ।

वाशिंगटन पोस्ट ने कहा, ‘भारत वर्ष २०२१ से ऐसी हत्याएं कर रहा है ।’ ब्रिटिश अखबार ‘द गारडियन’ ने भी यही दावा किया है । इस समाचारपत्र ने दावा किया कि ‘भारत ने विदेश में रह रहे २० आतंकियों को मारने की योजना बनाई थी ।’ कई आतंकी मारे भी गए । यह भी दावा किया गया कि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को इस योजना की जानकारी थी । भारत ने इस दावे को खारिज कर दिया ।

सैन्य अड्डों के लिए विदेशी सेनाओं को नहीं दिया जाएगा ग्वादर बंदरगाह !

बलूच ने एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए ग्वादर बंदरगाह पर पाकिस्तान की स्थिति स्पष्ट की । उन्होंने कहा कि ग्वादर बंदरगाह केवल चीन के समर्थन से पाकिस्तान के विकास के लिए विकसित किया गया था और दावा किया कि इसे सैन्य अड्डे स्थापित करने के लिए विदेशी शक्तियों को देने का कोई उद्देश्य नहीं था । (इस बात पर कौन विश्वास करेगा ? – संपादक)

संपादकीय भूमिका 

  • जब पाकिस्तान ने एक भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया है कि भारत घुसपैठ कर पाकिस्तान को मार रहा है, तो ऐसा आरोप लगाना हास्यास्पद है !
  • पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी संगठनों ने भारत में कई आक्रमण किए हैं और भारत द्वारा इसके विस्तृत प्रमाण प्रस्तुत करने पर भी पाकिस्तान ने इसे कभी स्वीकार नहीं किया । पाकिस्तान ने कसाब का शव स्वीकार नहीं किया । ध्यान दें कि पाकिस्तान द्वारा भारत पर निराधार आरोप लगाया जा रहा है !