हिन्दू जनजागृति समिति ने ‘एक्स’ (पूर्व के ट्विटर) से किया था विरोध !
मुंबई (महाराष्ट्र) – पीवीसी पाइप का उत्पाद करनेवाली ‘फिनोलेक्स’ कंपनी ने जन्माष्टमी के अवसर पर अपने फेसबुक खाते से श्रीकृष्णजी का एक विज्ञापन प्रसारित किया था । इसमें श्रीकृष्णजी के हाथ में बंसी के स्थान पर पीवीसी पाइप दिखाया गया था । इस कारण हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई थीं । इस संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समिति ने ट्वीट कर इसका विरोध करते हुए विज्ञापन हटाने की मांग की थी ।
This is most shameful @FinolexCables ! The Bansuri is very much a part of Bhagwan Shri Krishna and to replace it with a plastic pipe is nothing short of denigration.
This has hurt the sentiments of Shri Krishna’s devotees!Immediately withdraw this ‘greeting’ from all… pic.twitter.com/uuLltozAYd
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) September 8, 2023
उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक |
तदुपरांत उसका सहस्रों धर्माभिमानियों ने विरोध किया । कुछ घंटों पश्चात ही फिनोलेक्स ने अपने फेसबुक पृष्ठ से यह विज्ञापन हटाया; परंतु इस विषय में कंपनी द्वारा कोई भी अधिकृत प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है ।