लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – तीखे शब्दों में उदयनिधि की आलोचना करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘केंद्र सरकार जो योजनाएं लेकर आई है, साथ ही जो काम उसने किए हैं, उन सभी को ‘सनातन’ शब्द का प्रयोग कर अपकीर्त (बदनाम) करने का प्रयास हो रहा है; परंतु विरोध करनेवाले भूल गए हैं कि रावण का अहंकार एवं बाबर तथा औरंगजेब के किए अत्याचार के उपरांत भी सनातन नष्ट नहीं हुआ । ऐसे में ऐसे तुच्छ लोग सनातन को क्या नष्ट करेंगे ?’
जो सनातन नहीं मिटा था रावण के अहंकार से…
जो सनातन नहीं डिगा था कंस की हुंकार से…
जो सनातन नहीं मिटा था बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से…
वह सनातन इन तुच्छ सत्ता परजीवी जीवों से क्या मिट पाएगा! pic.twitter.com/2zsdsuoFwb— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 7, 2023
सूर्य पर थूकने का प्रयास !
योगी आदित्यानाथ ने आगे कहा कि लोग अपनी मूर्खता सिद्ध करते हुए सूर्य पर थूकने का प्रयास करते रहते हैं; परंतु उनकी समझ में ये नहीं आता कि सूर्य पर थूकने का प्रयास करने से थूक स्वयं के मुंह पर ही गिरती है । रावण, हिरण्यकश्यपू, कंस जैसे राक्षसों ने ईश्वर की सत्ता को चुनौती दी थी, उन सभी को पराजित होकर धूल चाटनी पडी थी । सनातन धर्म कभी भी नष्ट न होनेवाला सत्य है । यही भगवान की कृपा है कि सनातन धर्म की जब जयकार हो रही है, उसी अवधि में अयोध्या में श्रीराममंदिर का निर्माण किया जा रहा है ।