तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने किया अपने बेटे उदयनिधि का बचाव !
चेन्नई (तमिलनाडू) – उदयनिधि के सनातन धर्म पर आपत्तिजनक वक्तव्य पर अब उसके पिता एवं राज्य के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कहा है कि उदयनिधि ने अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिलाओं के साथ भेदभाव करनेवाले सनातन के सिद्धांतों पर विचार व्यक्त किए थे । उदयनिधि का उद्देश्य किसी भी धर्म एवं धार्मिक परंपराओं को आहत करने का नहीं था । भाजपा उदयनिधि के विचारों को समझ नहीं सकी एवं इसी कारण उदयनिधि के विरुद्ध झूठी जानकारी फैलाई गई है ।
सनातन धर्म पर दिए गए उदयनिधि स्टालिन के बयान के बाद उनके पिता और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन उनके समर्थन में उतर आए हैं. #UdaynidhiStalin (@Shilpa1308)https://t.co/Ht6A5PcJ4L
— AajTak (@aajtak) September 7, 2023
संपादकीय भूमिकाउदयनिधि का वक्तव्य सभी ने सुना है । उन्होंने सनातन धर्म का अनादर ही किया है । मुख्यमंत्री स्टालिन उदयनिधि को बचाने के लिए चाहे कितने भी प्रयास कर लें, तब भी उदयनिधि को दंड मिले, इसके लिए हिन्दुओं को अंत तक प्रयास करने चाहिए ! |
|
सनातन द्वेषी वक्तव्य देने के उपरांत अब उदयनिधि की आलोचना होने पर उन्होंने भाजपा की आलोचना की है । उदयनिधि ने कहा, ‘भगवा दल के नेता मेरा वक्तव्य तोड-मरोड कर रख रहे हैं । मोदी एवं उनकी पार्टी लोगों का ध्यान विचलित करने के लिए सनातन का प्रयोग कर रहे हैं । मेरे वक्तव्य को वे अपनी सुरक्षा का हथियार समझ रहे हैं ।’
BREAKING | सनातन विवाद पर उदयनिधि की सफाई, ‘हम किसी धर्म के दुश्मन नहीं है, मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया’https://t.co/smwhXUROiK@romanaisarkhan#Sanatan #SanatanDharma #UdaynidhiStalin #TamilNadu pic.twitter.com/I7zeFKPP6m
— ABP News (@ABPNews) September 7, 2023
उदयनिधि ने आगे कहा, ‘मणिपुर की हिंसा के प्रश्नों की चुनौती से बचने के लिए प्रधानमंत्री पूरे विश्व की यात्रा कर रहे हैं । पिछले ९ वर्षों में भाजपा के दिए हुए आश्वासन हवा में उड गए हैं । देश संगठित होकर भाजपा सरकार से प्रश्न पूछ रहा है ‘आपने हमारे कल्याण के लिए क्या किया ?’
संपादकीय भूमिकाउदयनिधि का दल (द्रमुक) हिन्दू धर्म विरोधी है, उसकी विचारधारा ऐसी ही है, यह बात विश्व जानता है । इसलिए उदयनिधि का वक्तव्य सनातन धर्म के विरुद्ध ही है, इसमें किसी को संदेह नहीं है ! |