कर्नाटक कांग्रेस के मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या का वक्तव्य !
बेंगलुरू (कर्नाटक) – समाज सुधारक नारायण गुरु की १६९ वींवी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था । उस समय कर्नाटक कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने कहा ‘एक बार मैं केरल के एक मंदिर में गया था । वहां उन्होंने मुझे शर्ट उतारकर अंदर प्रवेश करने के लिए कहा; किंतु मैंने मंदिर में प्रवेश करने से अस्वीकार कर दिया । साथ ही उन्हें कहा कि मैं बाहर से ही प्रार्थना करूंगा । उन्होंने पंक्ति में खडे प्रत्येक व्यक्ति को शर्ट उतार कर आने के लिए नहीं कहा । कुछ लोगों को ही शर्ट उतारकर आने के लिए कहा । यह प्रथा अमानुषिक है ।
“मुझे मंदिर के अंदर नहीं जाने दिया गया, पुजारियों ने कहा पहले अपनी शर्टी उतारो, मैंने नहीं उतारी”
◆ कर्नाटक के CM सिद्धारमैया का बयान @siddaramaiah | Siddaramaiah | #Siddaramaiah pic.twitter.com/Qn0RB2wMkH
— News24 (@news24tvchannel) September 7, 2023
ईश्वर के सामने सभी एक समान हैं ।’ दक्षिण भारत के अधिकांश मंदिरों में पुरुषों को शर्ट उतारकर अंदर प्रवेश दिया जाता है । उस समय पुरुषों के कंधे पर शॉल के समान कपडा रखा जाता है । यह प्रथा अनेक वर्षों से चल रही है ।
संपादकीय भूमिका
|