|
नूंह (हरियाणा) – यहां ३१ जुलाई को बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा पर धर्मांध मुसलमानों ने आक्रमण किया था । इसमें कुछ हिन्दुओं की मृत्यु हो गई । अब इस प्रकरण में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपने ‘वॉईस ऑफ खुरासन’ मुखपत्र में नूंह में हुए हिंसाचार में हिन्दुओं को ही उत्तरदायी ठहराकर प्रतिशोध लेने की धमकी दी है । इसके साथ ही इसमें ज्ञानावापी का भी उल्लेख किया गया है । इससे भारत के हिन्दुओं को जिहाद के लिए उकसाने का प्रयत्न किया गया है । इस्लामिक स्टेट का यह मुखपत्र ‘टेलिग्राम’ आदि सामाजिक माध्यमों द्वारा प्रसारित किया जाता है ।
‘Take revenge, burn Hindus alive’ ISIS calls for killing Hindus in its latest magazine, quotes ‘journalist’ Meer Faisal to spread disinformation https://t.co/UPHeE69bBk
— OpIndia.com (@OpIndia_com) August 29, 2023
१. इस मुखपत्र के मुखपृष्ठ पर त्रिशूल एवं बुलडोजर दिखाया गया है । इसमें बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया गया है । नूंह के प्रकरण में गोरक्षक मोनू मानेसर एवं बिट्टू बजरंगी का भी उल्लेख किया गया है । पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को बंदी बनाया है और बजरंग दल ने घोषित किया है कि, ‘‘वह हमारा कार्यकर्ता नहीं है ।’’
२. हिन्दुओं के उकसानेवाले वीडियो के कारण ५०० मुसलमानों के घर गिरा दिए गए और इसका समर्थन हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज द्वारा किए जाने का दावा इस मुखपत्र में किया गया है । साथ ही अनिल विज का उल्लेख कर उनसे भी प्रतिशोध लेने की धमकी दी गई है ।
संपादकीय भूमिका
|