प्रयागराज महाकुंभपर्व २०२५
प्रयागराज – महाकुंभपर्व में करोडों की संख्या में आनेवाले श्रद्धालुओं के साथ कैसे अच्छा व्यवहार करें ?, इसका प्रशिक्षण अब पुलिसकर्मियों के उपरांत उत्तरप्रदेश परिवहन विभाग के कर्मचारियों को दिया जानेवाला है । महाकुंभपर्व हेतु आनेवाले श्रद्धालुओं की कुंभपर्व यात्रा अविस्मरणीय रहे; इसके लिए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है । इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सेवा में कार्यरत परिवहन विभाग के सभी चालक एवं वाहन आपराधिक पृष्ठभूमि के न हों, इस उद्देश्य से सभी चालकों एवं वाहकों का वेरिफिकेशन किया गया है, तब भी यदि किसी चालक अथवा वाहक ने यात्री के साथ अनुचित व्यवहार किया, तो परिवहन विभाग से उसकी शिकायत करने का आवाहन विभाग ने किया है । ऐसी घटनाएं न हों; इसके लिए चालकों एवं वाहकों को उनकी सेवा की ओर सकारात्मक दृष्टि से देखने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।