नगर (महाराष्ट्र) के भुईकोट किले में देश विरोधी घोषणा करने वाले ५ जन पुलिस के अधिकार में  !

नगर (महाराष्ट्र) – स्वतंत्रता दिवस पर अर्थात १५ अगस्त को शहर के ऐतिहासिक भुईकोट किले पर देश विरोधी घोषणाएं की गईं । इस संदर्भ में व्यवस्था हेतु रखे गए भारतीय सेना तथा भिंगार कैम्प की पुलिस ने कुल मिलाकर ५ जनों को अधिकार में लिया है । परवेज इजाज पटेल( आयु २१ वर्ष) तथा अरबाज शेख इन दोनों के साथ तीन अल्पवयीन बालक भी इसमें सहभागी हैं ।

१. भुईकोट गढ पर पंडित नेहरू, मौलाना आजाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल को ब्रिटिशों ने बंदी बनाकर रखा था । पंडित नेहरु ने ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ नामक ग्रंथ यहीं लिखा था ।

२. स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्र दिवस, इन राष्ट्रीय उत्सवों के समय ऐतिहासिक भुईकोट किला जनता के देखने के लिए खुला रखा गया है; किंतु वर्तमान में यह किला सेना के अधिकार में है ।

संपादकीय भूमिका 

स्वतंत्रता दिवस पर देश विरोधी घोषणा करने वालों को स्थायी रूप से सीमापार करें  !