नूंह के कट्टरपंथियों की हिंसा के प्रकरण में ११६ लोगों को बंदी बनाया !

(प्रतिकात्मक छायाचित्र)

गुरुग्राम (हरियाणा) – नूंह के कट्टरपंथी मुसलमानों द्वारा की गई हिंसा के प्रकरण में पुलिस ने अब तक ४१ अपराध प्रविष्ट कर ११६ लोगों को बंदी बनाया है । अन्य ९० लोगों को ढूंढा जा रहा है ।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह की स्थिति नियंत्रण में है । जिस प्रकार घटनास्थल पर पत्थर, हथियार एवं बंदूक की गोलियां मिली हैं, उससे ध्यान में आता है कि इसके पीछे कोई तो सूत्रधार है । उसकी गहरी जांच कर हम दोषियों पर कठोर कार्रवाई करेंगे ।