एक हिन्दू धर्मप्रेमी ने रेल अधिकारी के पास प्रविष्ट किया आक्षेप !
नई देहली : रेल में एक हिन्दू यात्री को हलाल प्रमाणित चाय का पैकेट दिए जाने का क्षोभजनक वीडियो सामाजिक माध्यमों में प्रसारित हुआ है । इस समय संबंधित हिन्दू धर्मप्रेमी ने इस घटना का चित्रीकरण करते हुए वहां पर उपस्थिथ रेल अधिकारी से इस संदर्भ में स्पष्टीकरण मांगा । इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हिन्दू धर्मप्रेमी कह रहा है, ‘यह देश धर्मनिरपेक्ष होते हुए भी आप इस प्रकार से हलाल प्रमाणित चाय कैसे देते हैं ?’ उस अधिकारी को हलाल प्रमाणपत्र के विषय में किसी प्रकार की जानकारी नहीं थी, ऐसा उसके उत्तरों से दिखाई दे रहा है । वह धर्मप्रेमी को उस चाय के शाकाहारी होने की बात कह रहा है !
Did you know ⁉️@IRCTCofficial serves Halal certified food in trains. @RailMinIndia & @MoTmv need to mandate ‘secular’ entities like IRCTC and Tourism Corporation to refrain from providing ‘Halal’ food products.
Sign petition and demand the Govt. to #Ban_Halal
📝… pic.twitter.com/SP8CfHMwGS— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) July 20, 2023
संपादकीय भूमिकाधर्मनिरपेक्ष भारत का सरकारी रेल विभाग हलाल प्रमाणित चाय बेचता ही कैसे है ? इसके लिए उत्तरदायी सरकारी अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही होना आवश्यक ! |