तेहरान (ईरान) – ईरान में गत कुछ माह से हिजाब के विरुद्ध महिलाएं आंदोलन कर रही हैं । इस आंदोलन में अबतक सैकडों लोगों की मृत्यु हुई है । अनेक लोगों को कारागृह में रखा गया है । विगत कुछ माह से सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर हिजाब परिधान न करनेवाली महिलाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती थी; परंतु सरकार ने पुनः कार्रवाई करना आरंभ किया है ।
UPDATES: #Iran President Demands Punishment of Women Over Hijabhttps://t.co/uXr29JgiDY#IranProtests2023 pic.twitter.com/RN7UaFNJqv
— EA WorldView (@EA_WorldView) July 15, 2023
सरकार द्वारा इस संदर्भ में ‘गश्त-ए-एर्शाद’ नामक सशस्त्र दल पहरा दे रहा है । इस दल द्वारा सर्वप्रथम हिजाब न पहननेवाली महिलाओं को चेतावनी दी जाती है । तब भी यदि महिलाएं हिजाब परिधान न करें, तो वैध कार्रवाई की जाती है । इन महिलाओं को सुधारगृह में रखकर उन्हें इस्लाम की शिक्षा दी जाती है ।