केदारनाथ (उत्तराखंड) – अब केदारनाथ मंदिर परिसर में चल-दूरभाष का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाया गया है । बद्री-केदारनाथ मंदिर समिति ने यह निर्णय लिया है । इस कारण यहां चल-दूरभाष द्वारा छायाचित्र खींचना एवं वीडियो बनाने पर प्रतिबंध रहेगा । कुछ दिन पूर्व एक महिला ने इस मंदिर के परिसर में अपने प्रेमी से विवाह का प्रस्ताव रखा था । सामाजिक माध्यमों द्वारा इस घटना का वीडियो प्रसारित होने के उपरांत मंदिर प्रशासन ने अप्रसन्नता व्यक्त की थी ।
Use of mobile phones, photography and videography banned in Kedarnath temple; violators to face legal action https://t.co/zzWqnOpqVt
— The Times Of India (@timesofindia) July 17, 2023
मंदिर समिति के निर्णय में भक्तों को सभ्य पोशाक पहनकर मंदिर में प्रवेश करने को कहा गया है । इसके साथ ही मंदिर परिसर में तंबू (टेंट) अथवा छावनी न लगाने का आदेश दिया गया है । आदेश का पालन न करने पर वैध कार्रवाई की जाएगी । इस संदर्भ में मंदिर परिसर में अनेक स्थानों पर फलक लगाए गए हैं, जिसमें कहा गया है, ‘आप सीसीटीवी कैमेरे की देख-रेख में हैं ।
बद्रीनाथ में भी शीघ्र ही चल-दूरभाष पर प्रतिबंध लगाया जाएगा !
बद्री-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा, ‘यह एक धार्मिक स्थल है, जहां लोग बडी श्रद्धा से आते हैं । भक्तों को उसका आदर करना चाहिए ।’ बद्रीनाथ धाम से अभीतक चल-दूरभाष संदर्भ में कोई परिवाद नहीं हुआ है; परंतु यहां भी इस प्रकार के फलक लगाए जाएंगे ।
संपादकीय भूमिकादेश के सभी मंदिरों को अब ऐसा निर्णय लेने की आवश्यकता है ! |