यमुना के जल के कारण राष्ट्रीय राजधानी में हाहाकार !

नई देहली – उत्तर भारत में होनेवाली मूसलाधार वर्षा के कारण देश की राजधानी देहली में हाहाकार मच गया है । हरियाणा के हथनीकुंड बैराज से बडे प्रमाण में पानी छोडने के कारण यमुना नदी का स्तर ४५ वर्षों का रिकार्ड तोडकर २०८.६६ मीटर से ऊपर पहुंच गया है ।

१. देहली का नीचला भाग पानी के नीचे जाने के कारण लाल किला के क्षेत्र में भी पानी घुस गया है । इसके साथ अनेक स्थानों कर रास्ते पर ट्रक तथा बस लगभग पूरे डूब गए हैं ।

२. बाढ का पानी अनेक इमारतों तथा घरों में घुस गया है ।

३. यहां का ‘सिव्हिल लाइन्स’ का क्षेत्र भी पानी के नीचे जाने के कारण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी निवास से पानी केवल ३५० मीटर की दूरी पर है ।

४. शहर के चांदगिराम आखाडा, निगम बोध घाट, पांडवनगर, गांधीनगर तथा भजनपुरा क्षेत्रो में पानी भर गया है ।

५. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के अनेक दल बाढ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थल पर लेकर जाने का कार्य कर रहे हैं ।