कोलकाता (बंगाल) – बंगाल के ग्रामपंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद इन चुनावों का निर्णय आ गया है और उसमें सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को सर्वाधिक स्थान मिले हैं । भाजपा दूसरे स्थान पर है; लेकिन इन दोनों को मिले स्थानों में बडा अंतर है । साम्यवादी और कांग्रेस गठबंधन तीसरे स्थान पर है । तृणमूल कांग्रेस को २९ सहस्र ६६५ ग्राम पंचायत स्थानों पर विजय मिली है । भाजपा ८ सहस्र २१, माकपा २ सहस्र ४७२ और कांग्रेस २ सहस्र ९४ स्थानों पर विजयी हुई है ।
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में TMC ने किया विपक्ष को धराशायी, ममता बनर्जी ने हासिल की बड़ी जीत@manogyaloiwal की रिपोर्ट #WestBengalPanchayatElectionResult2023 #MamataBanerjee #TMC #WestBengal https://t.co/zZ6BAeSGFX
— ABP News (@ABPNews) July 12, 2023
ग्रामपंचायत के ७३ सहस्र ८८७ स्थानों में से ६४ सहस्र ८७४ स्थानों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई । शेष ९ सहस्र १२ स्थानों पर निर्विरोध चुनाव हुए । इन निर्विरोध चुनावों में सर्वाधिक ८ सहस्र ८७४ स्थानों पर तृणमूल कांग्रेस को सर्वाधिक स्थान मिले । उसी प्रकार जिला परिषद के ९२८ स्थानों में से ७७ स्थान तृणमूल कांग्रेस ने जीते हैं । भाजपा १० स्थानों पर विजयी हुई, माकपा ५ स्थानों पर विजयी हुई । अभी कुछ स्थानों का निर्णय आना शेष है ।