|
पनवेल, (महाराष्ट्र) – पनवेल रेलवे स्थानक पर यात्रियों के आवागमन के मार्ग पर ५ मुसलमानों द्वारा नमाज पढी गई । इससे संबंधित वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हो रहा है । इस प्रकरण में यात्री संतप्त हो गए हैं । मनसे के प्रवक्ता तथा पनवेल महानगर के शहराध्यक्ष योगेश चिले ने इस प्रकरण पर गंभीरता दिखाई । चिले ने ७ जुलाई दिन में एक वीडियो प्रसारित कर उसमें कहा, ‘‘इस देश में सर्वधर्मसमभाव है, यह सिद्ध करने के लिए पनवेल रेलवे स्थानक पर आइए । रेलवे स्थानक पर यदि नमाज चलती है, तो महाआरती भी निश्चित ही चलेगी, समस्त श्रद्धालु पनवेल रेलवे स्थानक पर महाआरती के लिए उपस्थित रहें ।’’
मुंबई के पनवेल रेलवे स्टेशन पर नमाज का वीडियो हुआ वायरल ,
वीडियों में 4-5 लोग स्टेशन पर नमाज पढ़ते नजर आएं #ViralVideo #panvelrailwaystation #mumbai pic.twitter.com/Csqbkr3PwM
— India TV (@indiatvnews) July 8, 2023
इसके पश्चात पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने मनसे एवं अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की । इसमें प्रशासन ने आश्वासन दिया कि, इससे आगे ऐसी घटना नहीं घटेगी । रेलवे अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि, स्थानक पर अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त रखा जाएगा । उसके पश्चात मनसे के कार्यकर्ताओं ने महाआरती की योजना निरस्त की । मनसे ने कहा है कि, ‘इससे आगे ऐसी घटनाएं सहन नहीं की जाएंगी एवं जैसे को तैसे प्रतिक्रिया व्यक्त की जाएगी ।’
पनवेल रेल्वे स्टेशन का टर्मिनस अब तक नही बना, पर पहले इस्लामीकरण चालू !!
… स्टेशनपर नमाज से प्रारंभ,
…. आगे मजार, मदरसा, मस्जिद लाईन में है !@RailMinIndia @ithakurprashant @Navimumpolice @Dev_Fadnavis @amitsurg @Central_Railway pic.twitter.com/Ce7oWgRAPf— 🚩 Ramesh Shinde 🇮🇳 (@Ramesh_hjs) July 7, 2023
संपादकीय भूमिका
|