पनवेल रेलवे स्थानक पर ५ मुसलमानों द्वारा नमाजपठन !

  • मनसे की चेतावनी के पश्चात पुलिस एवं रेलवे अधिकारी हडबडाकर जागे !

  • पुनः ऐसी घटना न होने देने का आश्वासन

पनवेल, (महाराष्ट्र) – पनवेल रेलवे स्थानक पर यात्रियों के आवागमन के मार्ग पर ५ मुसलमानों द्वारा नमाज पढी गई । इससे संबंधित वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हो रहा है । इस प्रकरण में यात्री संतप्त हो गए हैं । मनसे के प्रवक्ता तथा पनवेल महानगर के शहराध्यक्ष योगेश चिले ने इस प्रकरण पर गंभीरता दिखाई । चिले ने ७ जुलाई दिन में एक वीडियो प्रसारित कर उसमें कहा, ‘‘इस देश में सर्वधर्मसमभाव है, यह सिद्ध करने के लिए पनवेल रेलवे स्थानक पर आइए । रेलवे स्थानक पर यदि नमाज चलती है, तो महाआरती भी निश्चित ही चलेगी, समस्त श्रद्धालु पनवेल रेलवे स्थानक पर महाआरती के लिए उपस्थित रहें ।’’

इसके पश्चात पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने मनसे एवं अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की । इसमें प्रशासन ने आश्वासन दिया कि, इससे आगे ऐसी घटना नहीं घटेगी । रेलवे अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि, स्थानक पर अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त रखा जाएगा । उसके पश्चात मनसे के कार्यकर्ताओं ने महाआरती की योजना निरस्त की । मनसे ने कहा है कि, ‘इससे आगे ऐसी घटनाएं सहन नहीं की जाएंगी एवं जैसे को तैसे प्रतिक्रिया व्यक्त की जाएगी ।’

संपादकीय भूमिका

  • सार्वजनिक स्थानों पर ५ मुसलमान नमाज पढ रहे थे, तब अन्य यात्री क्या कर रहे थे ? उन्हें नमाज पढने से किसी ने रोका क्यों नहीं ? इससे मुसलमानों की कट्टरता एवं अन्यों में धर्माभिमान का अभाव ही दिखाई देता है !
  • आज ५ मुसलमान एकत्रित हुए, कल १०० जन रेलवे स्थानक पर नमाज पढें, तो आश्चर्य न हो !