न्यू ऑर्लियन्स (अमेरिका) : ट्रक हमले में १५ लोगों की मृत्यु का प्रकरण
न्यू ऑर्लियन्स (अमेरिका) – नव वर्ष का उत्सव मनाने के लिए जुटी भीड को एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया । इस घटना में १५ लोगों की मृत्यु हो गई। इसके बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर पर गोली चलाकर उसे मार गिराया । हमलावर की पहचान ४२ वर्षीय शम्सुद्दीन जब्बार के रूप में हुई, जो अमेरिकी नागरिक और टेक्सस का निवासी था ।
42-year-old former military officer Shamsuddin Jabbar identified as attacker in New Orleans (USA) truck attack that claimed 15 lives
This incident once again highlights that while the victims of terrorism may belong to any religion, terrorists themselves often have a religious… pic.twitter.com/O2pGtnwyWE
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 2, 2025
१. जब्बार जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी का स्नातक था तथा लगभग १९ वर्षों तक अमेरिकी सेना में अधिकारी पद पर कार्यरत था । वर्तमान में वह एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी कर रहा था, जहां उसकी वार्षिक आय १,२०,००० डॉलर (लगभग १ करोड रुपये) थी ।
२. जब्बार के ट्रक पर इस्लामिक स्टेट का झंडा लगा हुआ था । ट्रक के अंदर से ए.आर. स्टाइल राइफल, पिस्तौल और कुछ बम बरामद हुए । जब्बार ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी तथा उसके पास राइफल थी ।
३. अमेरिकी गुप्तचर संस्था एफबीआई की अधिकारी एलेथिया डंकन ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि जब्बार ने यह हत्याकांड अकेले पूर्ण नहीं दिया । इस आक्रमण में उसके साथ कई अन्य लोग सम्मिलित थे । उनकी खोज के लिए हमें जनता के सहयोग की आवश्यकता है ।
संपादकीय भूमिकाआतंकवाद के शिकार होने वालों का धर्म चाहे जो भी हो, लेकिन आतंकवादियों का धर्म होता है, पुन: यह घटना स्पष्ट करती है । |