New Orleans Attack : आक्रमणकारी की पहचान ४२ वर्षीय शम्सुद्दीन जब्बार, पूर्व सैन्य अधिकारी, के रूप में हुई !

न्यू ऑर्लियन्स (अमेरिका) : ट्रक हमले में १५ लोगों की मृत्यु का प्रकरण

आरोपी शम्सुद्दीन जब्बार

न्यू ऑर्लियन्स (अमेरिका) – नव वर्ष का उत्सव मनाने के लिए जुटी भीड को एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया । इस घटना में १५ लोगों की मृत्यु हो गई। इसके बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर पर गोली चलाकर उसे मार गिराया । हमलावर की पहचान ४२ वर्षीय शम्सुद्दीन जब्बार के रूप में हुई, जो अमेरिकी नागरिक और टेक्सस का निवासी था ।

१. जब्बार जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी का स्नातक था तथा लगभग १९ वर्षों तक अमेरिकी सेना में अधिकारी पद पर कार्यरत था । वर्तमान में वह एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी कर रहा था, जहां उसकी वार्षिक आय १,२०,००० डॉलर (लगभग १ करोड रुपये) थी ।

२. जब्बार के ट्रक पर इस्लामिक स्टेट का झंडा लगा हुआ था । ट्रक के अंदर से ए.आर. स्टाइल राइफल, पिस्तौल और कुछ बम बरामद हुए । जब्बार ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी तथा उसके पास राइफल थी ।

३. अमेरिकी गुप्तचर संस्था एफबीआई की अधिकारी एलेथिया डंकन ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि जब्बार ने यह हत्याकांड अकेले पूर्ण नहीं दिया । इस आक्रमण में उसके साथ कई अन्य लोग सम्मिलित थे । उनकी खोज के लिए हमें जनता के सहयोग की आवश्यकता है ।

संपादकीय भूमिका 

आतंकवाद के शिकार होने वालों का धर्म चाहे जो भी हो, लेकिन आतंकवादियों का धर्म होता है, पुन: यह घटना स्पष्ट करती है ।