ओडीसा में ११ वर्षीय अवयस्क हिन्दू लडके का धर्म परिवर्तन का प्रयास किए जाने का प्रकरण
भुवनेश्वर (ओडीसा) – ओडीसा में जगतसिंहपुर के काटेसिंहपुर गांव में कनाडा का नागरिक एपेन मोहन किडंगलील द्वारा अन्य २ ईसाई धर्मोपदेशकों के माध्यम से ११ वर्षीय अवयस्क हिन्दू लडकों का धर्म परिवर्तन का प्रयास किया गया था, ऐसा समाचार प्रकाशित होने के उपरांत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने (‘एन.सी.पी.सी.आर.’ ने) इस आरोपी पर कार्यवाही करने के लिए जगतसिंहपुर प्रशासन को पत्र लिखा है । ऐसा आदेश भी दिया है कि, इस लडके के संबंध में जानकारी आयोग को प्रस्तुत करें ।
ओडिशा में 11 नाबालिग हिंदुओं के धर्मांतरण पर NCPCR सख्त, कलेक्टर से माँगी रिपोर्ट: जनजाति समाज के लोगों को ईसाई बनाने में लगा था कनाडाई नागरिक#Odisha #ReligiousConversionhttps://t.co/q5avlSSWpf
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) July 6, 2023
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को धर्मांतर की घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने किडंगलील को पकडकर पुलिस को सौंप दिया । यह घटना २४ जून, २०२३ के दिन हुई थी । किडंगलील के पास से नकद रकम, कागजात, बाइबल आदि साहित्य जब्त किए गए थे ।
संपादकीय भूमिकाएक विदेशी नागरिक भारत में आकर हिन्दुओं का धर्मांतरण करता है, तो भी गुप्तचर संस्थाओं को इसकी जानकारी कैसे नहीं लगती ? इसकी भी सरकार को जांच करनी चाहिए ! |