वाम पार्टी राजनीतिक लाभ के लिए समान नागरिक कानून को हिन्दू-मुसलमान विवाद का रूप दे रही है ! – कांग्रेस का आरोप

कन्नूर (केरल) – वाम पार्टी राजनीतिक लाभ के लिए समान नागरिक कानून को हिन्दू और मुसलमान विवाद का रूप दे रही है, ऐसा आरोप केरल के कांग्रेस नेताओं ने राज्य की सत्ताधारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी पर किया । समान नागरिक कानून के संदर्भ में माकपा ने उसकी प्रमुख सहयोगी पार्टी ‘इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग’ को दिए प्रस्ताव पर अप्रसन्न होने से कांग्रेस ने यह आरोप किया है । कांग्रेस ने दावा किया है कि, वाम पार्टी भाजपा समाज में फूट डालकर यह कानून लागू करने के लिए जातीय तनाव निर्माण कर ध्रुवीकरण का मार्ग अपना रही है ।

समान नागरिक कानून पर चर्चा करने के लिए माकपा के राज्य सचिव एम.वी. गोविंदन ने ‘इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग’ सहित अन्य मुसलमान संगठनों से संपर्क करने के एक दिन के उपरांत कांग्रेस ने यह प्रतिक्रिया व्यक्त की ।