बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हुए झगडे में एक कार्यकर्ता की मृत्यु

कूचबिहार (बंगाल) – बंगाल में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चालू होने के पूर्व ही वहां हिंसा चालू है । कूचबिहार के दिनहाटा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सभा के उपरांत तृणमूल कांग्रेस के ही दो गुटों में मारपीट हो गई । जिसमें गोली लगने से एक कार्यकर्ता की मृत्यु हो गई । इस मारपीट में कुछ लोग घायल हो गए हैं । बंगाल में ८ जुलाई के दिन पंचायत चुनाव के लिए मतदान होने वाला है । बंगाल में इन्हें हो रही हिंसा को देखते विरोधी पार्टियों ने केंद्रीय सुरक्षाबल तैनात करने की मांग की थी । न्यायालय के आदेश के उपरांत चुनाव आयोग ने राज्य में सुरक्षाबल तैनात किए हैं । (न्यायालय को ऐसा आदेश क्यों देना पडता है ? सरकार को क्यों नहीं समझ में आता ? – संपादक)

संपादकीय भूमिका 

बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब लागू होगा ?