सामाजिक दुष्प्रवृत्तियों के विरुद्ध संवैधानिक पद्धति से लडाई लडने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति का ‘सुराज्य अभियान’ ! – विश्वनाथ कुलकर्णी, राज्य समन्वयक, पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं बिहार

विश्वनाथ कुलकर्णी, राज्य समन्वयक, पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं बिहार

रामनाथी, २१ जून (संवाददाता) – आज सभी क्षेत्रों में भ्रष्टाचार फैल गया है, इसके प्रति सभी अप्रसन्न हैं; परंतु इसके संदर्भ में क्या किया जा सकेगा, यह ज्ञात न होने से वे इसमें फंस जाते हैं तथा इस भ्रष्ट व्यवस्था का एक अंश बन जाते हैं । ऐसी सामाजिक दुष्प्रवृत्तियों के विरुद्ध संवैधानिक पद्धति से लडने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति ने वर्ष २०१७ में अक्षय्य तृतीया के शुभमूहूर्त पर ‘सुराज्य अभियान’ आरंभ किया । सरकारी एवं सामाजिक क्षेत्रों में निहित अनियमितताओं के विरुद्ध संवैधानिक पद्धति से लडना तथा जनजागरण करना, इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य है । ‘सुराज्य अभियान’ हमारे नित्य जीवन में आनेवाली प्रत्येक समस्याओं के लिए हैं । इसलिए हम सभी से यह आवाहन करते हैं कि आपके परिसर में हो रही अनियमितताओं के विरुद्ध संवैधानिक पद्धति से लडना आरंभ करें । यह भी हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के कार्य का ही एक महत्त्वपूर्ण अंग है, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य समन्वयक श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी ने किया । वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव के पांचवें दिन (२०.६.२०२३ को) उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठों को संबोधित करते हुए वे ऐसा बोल रहे थे ।