धनबाद (झारखंड) में ‘हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति’ का धरना प्रदर्शन
धनबाद (झारखंड) – बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिन्दुओं की रक्षा हेतु आंदोलन करनेवाले ‘इस्कॉन’ के चिन्मय कृष्णदास ब्रह्मचारी की मुक्ति तथा वहां के हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार हस्तक्षेप करे, यह मांग धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा ने किया । यहां के रणधीर वर्मा चौक पर ‘हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति’ ने एक दिवसीय ‘धरना प्रदर्शन’ का आयोजन किया गया । (ऐसी मांग करनी ही क्यों पडती है ? – संपादक) उसमें विधायक सिन्हा ऐसा बोल रहे थे । इस आंदोलन में ‘तरुण हिन्दू’ के संस्थापक डॉ. नील माधव दास, ‘इस्कॉन, धनबाद’ के श्री. दामोदर प्रभु, ‘विश्व हिन्दू परिषद’ के श्री. सुनील कुमार, ‘हिन्दू जनजागृति समिति’ के श्री. शंभू गवारे, ‘हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति’ के निमंत्रक डॉ. निशान दास सहित १५० से अधिक हिन्दुत्वनिष्ठों ने सहभाग लिया ।
इसी विषय के संदर्भ में झारखंड के हजारीबाग तथा पूर्व सिंगभूम जिले के जिला उपायुक्त कार्यालयों में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर सर्वश्री अजीत यादव, पिंकू भुईया, हजारीबाग के शंकर कुमार, पूर्व सिंगभूम के अधिवक्ता प्रणिता श्रीवास्तव, श्रीमती रंजना वर्मा, चित्रांश श्रीवास्तव आदि धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।
विशेषतापूर्ण
धनबाद के आंदोलन में सहभाग लेने हेतु बंगाल के पुरुलिया से २ धर्मप्रेमी ७० किलोमीटर की दूरी तय कर आए थे ।