एम्.आइ.एम्. एवं भाजपा के सदस्यों में मारपीट !
मेरठ (उत्तरप्रदेश) – यहां की पालिका एवं नगर पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों की शपथग्रहण के समय ‘वन्दे मातरम्’ गाने और उस समय खडे रहने के लिए एम्.आइ.एम्. के सदस्यों ने विरोध किया । इस अवसर पर भाजपा के सदस्यों द्वारा उनका विरोध करने पर दोनों में मारपीट हुई । तदुपरांत पुलिस ने हस्तक्षेप कर सभी को सभागृह से बाहर निकाल दिया । यहां के चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय में नेताजी सुभाषचंद्र बोस सभागृह में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।
Meerut: Scuffle breaks out during swearing-in ceremony as AIMIM councillors refuse to stand up during ‘Vande Mataram’https://t.co/RlHXjs6Aud
— OpIndia.com (@OpIndia_com) May 26, 2023
शपथग्रहण के अवसर पर आयुक्त जे. सेल्वा कुमारी, महापौर और नगरसेवकों शपथ दिलवानेवाली थीं । उस समय एम्.आइ.एम्.के सदस्यों ने कहा,‘हम भारत जिंदाबाद बोलेंगे; परंतु वन्दे मातरम् नहीं बोलेंगे । यह भाजपा का कार्यक्रम नहीं, पालिका का कार्यक्रम है ।’ तत्पश्चात वाद-विवाद आरंभ हो गया ।
संपादकीय भूमिकाकेंद्र सरकार को अब ‘वन्दे मातरम्’को राष्ट्रगीत समान दर्जा देकर उसे कहना अनिवार्य करने का नियम बनाए और उसे न कहनेवालों पर देशद्रोह का अपराध प्रविष्ट कर कारागृह में डालने के दंड का प्रावधान किया जाए, ऐसा देशभक्तों को लगता है ! |