हिन्दुओं को जबतक ‘सनातन क्या है ?’ यह मंदिरों में सीखाया नहीं जाएगा, तबतक धर्मांतरण होता रहेगा !

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री ने किया हिन्दुओं को धर्मशिक्षा देने का आवाहन !

पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री

सागर (मध्यप्रदेश) – ‘द केरल स्टोरी’ यह चलचित्र एक सत्य घटना पर आधारित है । यह देश की वर्तमान स्थिती है; परंतु सभी हिन्दू निद्रिस्त हैं । लोग समझते नहीं है । मुझे कहा जाता है कि मैं भडकाऊ वक्तव्य देता हूं । मेरा वक्तव्य भडकाऊ नहीं है; अपितु हिन्दुओं को जागृत करने के लिए है । जो घटित हुआ है, वही इस चलचित्र में दिखाया है । बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री ने यहांपर वक्तव्य दिया कि, ‘हिन्दुओं का दुर्भाग्य है कि जबतक भारत का प्रत्येक मंदिर हिन्दुओं को यह नहीं सीखाएगा कि सनातन का अर्थ क्या है ? हिन्दू का अर्थ क्या है ? तबतक धर्मांतरण की घटनाएं होती रहेगी ।’ यहां के जयसीनगर में ३ दिनों की हनुमान कथा आयोजित की गई है । दूसरे दिन प्रश्नोत्तर का सत्र आयोजित किया गया था । इस समय एक युवक ने प्रश्न पूछा था कि ‘द केरला स्टोरी’ पर आपका क्या कहना है ?’ इसपर धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री ने उपरोक्त उत्तर दिया ।

(सौजन्य : TIMES NOW Navbharat)

धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री ने आगे कहा, ‘‘श्रमद्भगवतगीता में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं, ‘‘अन्य किसी धर्म के विचार की अपेक्षा स्वयं के धर्म में रहकर मरना अच्छा है ।’’ इसीलिए जिस प्रकार समुद्र में फेंका सिक्का वापस नहीं मिलेगा, इसपर हम जितना विश्वास करते हैं, उतना ही विश्वास अन्य धर्म एवं पंथ के व्यक्तिपर करना चाहिए ।’’ अतः वे हमसे अच्छा वर्तन नहीं करेंगे, ऐसा ही धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री ने बताने का प्रयत्न किया ।