तमिळनाडु में ‘द केरल स्टोरी’ के सभी प्रदर्शन रहित !

मल्टीप्लेक्स चित्रपटगृह संगठन का निर्णय !

चेन्नई (तमिळनाडु) – तमिळनाडु मल्टिप्लेक्स एसोसिएशन ने रविवार, ७ मई से ‘द केरल स्टोरी’ चित्रपट का प्रदर्शन पुरे राज्य में बंद किया है । ‘यह चित्रपट कानून और व्यवस्था के लिए संकट है’, ऐसा इस संगठन ने इस संदर्भ में कहा । तमिळनाडु के अनेक राजकीय संगठनो ने भी ‘यह चित्रपट किसी भी चित्रपटगृह में दिखाया तो बंद करवाएंगे’, ऐसी धमकी दी है । इस चित्रपट पर प्रतिबंध लगाने की मांग तामिळनाडु के द्रविड मुन्नेत्र कळघम् (द्रविड प्रगति संघ) ने सरकार से की थी ।

वही दुसरी ओर इस चित्रपट को पुरे देश में उत्तम प्रतिसाद मिल रहा है । विगत ३ दिनों में इस चित्रपट ने पुरे देश में २० कोटी रुपए का कारोबर किया है ।

संपादकीय भूमिका 

  • यह है लोकतांत्रिक देश में दमन ! जिहादी मुसलमानों का षड्यंत्र बतानेवाले चित्रपट पर इस प्रकार की अघोषित बंदी लगाना नागरिकों की मूलभूत स्वतंत्रता के विरोध में है । इस संदर्भ में केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना आवश्यक है !
  • हिन्दूद्वेषी और मुसलमानप्रेमी द्रमुक सरकार के राज्य में और क्या अपेक्षित है ?