बरेली (उत्तर प्रदेश) – मंदिर का ध्वज फेंक कर इस्लामी झंडा फहराने के प्रकरण में बरेली के सरपंच मोहम्मद आरिफ को बंदी बनाया गया है । इसके पहले भी उसके ऊपर अनेक अपराध प्रविष्ट हैं । ३२ वर्षीय आरिफ भीकमपुर गांव का प्रमुख है ।
मंदिर का झंडा नीचे फेंका, इस्लामी झंडा लहराया… फेसबुक पर Video डाला, बरेली में ग्राम प्रधान मोहम्मद आरिफ गिरफ्तार#UttarPradesh https://t.co/OoG4ciMkKF
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) May 2, 2023
आरिफ ने उपर्युक्त घृणास्पद काम किए जाने का वीडियो सामाजिक माध्यमों द्वारा प्रसारित किया । इसके उपरांत धार्मिक भावनाएं आहत किए जाने के प्रकरण में पुलिस ने उसे बंदी बनाया । उसका भ्रमणभाष जब्त किया गया है ।
संपादकीय भूमिका
|