उत्तराखंड में दूसरी कक्षा की अंग्रेजी की पुस्तक में माता तथा पिता का ‘अम्मी’ तथा ‘अब्बू’, मुस्लिम समान उल्लेख !

परिवाद करने के पश्चात अकादमी की ओर से जांच का आश्‍वासन !

अंग्रेजी की पुस्तक में माता तथा पिता का ‘अम्मी’ तथा ‘अब्बू’, मुस्लिम समान उल्लेख

देहरादून (उत्तराखंड) – इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एज्युकेशन’ (आइ.सी.एइ.ई.) मंडल की दूसरी कक्षा की अंग्रेजी पुस्तक के एक पाठ में माता तथा पिता का उल्लेख ‘अम्मी’ तथा ‘अब्बू’ मुस्लिम धर्म समान किया गया था । इसलिए एक विद्यार्थी के अभिभावक मनीष मित्तल ने इस विषय में जिलाधिकारी को परिवाद कर यह पाठ हटाने तथा अंग्रेजी भाषा समान ‘मदर’ तथा ‘फादर’ उल्लेख करने की मांग की है । इसलिए जिलाधिकारी ने इसकी जांच का आदेश दिया है ।

तदुपरांत मुख्य शिक्षाधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि इस पाठ में एक कहानी है, जिसका पात्र आमीर अपने माता-पिता को अपने धर्म के अनुसार अम्मी तथा अब्बू  कह कर बुलाता है । कक्षा दूसरी की ही गुलमोहर नामक पुस्तक में एक पाठ में मम्मी तथा पापा लिखा गया है । इसलिए अकादमी की ओर से इसकी जांच की जाएगी ।