भोपाल (मध्य प्रदेश) – यहां मंदिर के भोंपुओं के संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी ने मंदिर व्यवस्थापन को सूचना दी !

भोपाल (मध्य प्रदेश) – यहां केअवधपुरी भाग में मंदिरों के भोंपुओं की आवाज ऊंची होने से अनुमंडल पदाधिकारी राजेश गुप्ता ने मंदिर व्यवस्थापन को सूचना देकर भोंपुओं को हटाने के लिए कहा है । इसलिए गत २ दिनों से मंदिर के भजन तथा कीर्तन भोंपुओं पर सुनना रोक दिया गया है । अधिकारियों ने बताया है कि इस संदर्भ में लोगों के परिवाद करने के कारण यह सूचना दी गई है ।

इस विषय में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश गुप्ता ने कहा कि मंदिर के पडोस में रहने वाले तथा नगरसेवक शक्ति राव ने जिलाधिकारी तथा हमारे कार्यालय में परिवाद किए थे । प्रदूषण नियंत्रण मंडल के मानकों का भी उल्लंघन हो रहा था । इसलिए यह सूचना दी गई है ।

संपादकीय भूमिका 

मस्जिद के भोंपुओं के विषय में परिवाद करने पर क्या अनुमंडल पदाधिकारी इतनी तत्परता से कृति करते हैं ?