गुजरात की एक महिला डॉक्टर ने इस्लाम छोडकर सनातन धर्म स्वीकार किया !

अमेरिका स्थित एक अनिवासी भारतीय महिला डॉक्टर ने इस्लाम छोडकर सनातन धर्म स्वीकार किया (चित्र पर क्लिक करें)

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) – अमेरिका स्थित एक अनिवासी भारतीय महिला डॉक्टर ने इस्लाम छोडकर सनातन धर्म स्वीकार किया है । इस महिला ने उत्तर प्रदेश के डासना स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर में लगभग १२ लाख रुपए कीमती १९ तोले सोने का मुकुट भगवान शिव को अर्पण किया । साथ ही उसने मंदिर को लाखों रुपए और अन्य सजावट का सामान भी अर्पण किया ।

इस विषय में मिली जानकारी के अनुसार इस महिला डॉक्टर ने भगवान महादेव को गुरु और महाकालीदेवी को माता के रूप में स्वीकार किया है । शिव शक्ति धाम डसना मंदिर के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने बताया कि, इस महिला ने इस्लाम छोडने के उपरांत सनातन धर्म स्वीकार किया और यहां रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया ।

संपादकीय भूमिका

  • लव जिहाद की बलि चढकर झूठे प्रेम के लिए हिन्दू धर्म त्यागने निकली हिन्दू युवतियां इससे कुछ सीख लेंगी क्या ?