केरल में हिन्दुओं के विरोध के उपरांत मंदिर को लगाया पाक के ध्वज जैसा रंग मंदिर व्यवस्थापन ने हटा दिया !

थिरुमंधकुन्नू देवी मंदिर के दीवारों पर लगाया हरा एवं श्वेत रंग मंदिर के व्यवस्थापन ने हटा दिया

मल्ललपुरम (केरल) – हिन्दुओं के विरोध के उपरांत मल्लपुरम के अंगदीपुरम में स्थित थिरुमंधकुन्नू देवी मंदिर के दीवारों पर लगाया पाकिस्तान के ध्वज जैसा हरा एवं श्वेत रंग मंदिर के व्यवस्थापन ने हटा दिया । ‘हिन्दू ऐक्यवेदी’ नामक संगठन ने चेतावनी दी थी कि यदि मंदिर का रंग हटाया नहीं गया, तो संगठन के कार्यकर्ता स्वयं उसे हटा देंगे । यह मंदिर ‘मलाबार देवस्वोम मंडल’ द्वारा संचालित होता है । इस मंडल पर साम्यवादी तथा नास्तिकों का प्रभाव है । पूरम उत्सव के पहले मंदिर को यह रंग दिया गया था ।

मंदिर के उत्सव समिति में मुसलमान एवं ईसाई ! 

इससे भी अधिक चिंताजनक बात यह है कि मंदिर के उत्सव समिति में सदस्य के रुप में मुसलमानों को नियुक्त किया गया है । इस समिति में पहला नाम ‘मुस्लीम लीग’ के नेता तथा सांसद अब्दुल समद सामदानी का है । १४ सदस्यों में से ५ मुसलमान हैं । इस समिति के अध्यक्ष मंजलमकुळी अली मुसलमान हैं, तो उपाध्यक्ष जोस वर्गीज ईसाई हैं । (क्या कभी चर्च अथवा मस्जिद की समितियों पर हिन्दुओं को इस प्रकार नियुक्त किया देखा है ? – संपादक)

संपादकीय भूमिका 

हिन्दुओं को धर्मशिक्षा न देने का ही यह परिणाम है !