राहुल गांधी को और अधिक दायित्व के साथ अपने वक्तव्य प्रस्तुत करने चाहिए ! – रा.स्व.संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले

राहुल गांधी और रा.स्व.संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले

चंडीगड – मुझे लगता है राहुल गांधी द्वारा लंदन में किए गए वक्तव्य के विषय में कुछ बोलने की आवश्यकता नहीं । कांग्रेस के पूर्वजों ने भी संघ के विषय में बहुत कुछ कहा था । मैं उन्हें इतना ही कहूंगा कि, राहुल गांधी को और अधिक दायित्व के साथ बोलना चाहिए । वास्तविकता क्या है, यह भी उन्हें देखना चाहिए, ऐसे विधान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने राहुल गांधी द्वारा लंदन में हुए कार्यक्रम में भारत की अपकीर्ति करनेवाले विधान पर  किए । हरियाणा में आयोजित रा.स्व.संघ की प्रतिनिधि सभा के समय वे पत्रकारों से बात कर रहे थे ।

सरकार्यवाह होसबाले ने आगे कहा कि,

देश की विचारधारा बदलने की आवश्यकता है । भारत में हिन्दुत्व के विचारों को कुछ लोग विरोध करने का प्रयास कर रहे हैं ।

ऐसे समय उन्हें सच्चा इतिहास बताने की आवश्यकता है । कुछ देश तोडने वाले लोग हैं । वे विश्वविद्यालयों से नारे भी लगाते रहते हैं । सरकार को ऐसे लोगों पर कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए । देश तोडनेवालों से सतर्क रहने की आवश्यकता है ।