अमृतसर (पंजाब) – राष्ट्रीय अन्वेषण यंत्रणा ने खलिस्तानी आतंकवादी जतिंदर सिंह उर्फ ज्योति को मुंबई से गिरफ्तार किया है । वह खलिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा और गैंगस्टर बचितरसिंह उर्फ पवित्रा बटाला का सहयोगी है। जुलाई २०२४ में हथियार तस्कर बलजीत सिंह उर्फ राणा भाई की गिरफ्तारी के बाद जतिंदर भाग गया था। जतिंदर खलिस्तानी लांडा के विदेशी आतंकवादी संगठन ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ का सदस्य और बटाला का सहयोगी है, जो लांडा का नजदीकी सहयोगी है। जांच में यह भी पता चला है कि जतिंदर ने मध्य प्रदेश से १० पिस्तौलें लाकर पंजाब के लांडा और बटाला में आतंकियों को दी थीं |