राबडी देवी के निवास पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा पूछताछ !

भूमि के बदले नौकरी देने का प्रकरण !

पाटलिपुत्र (बिहार) – बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ राजद नेता लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबडी देवी के निवास पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारियों ने जाकर जांच प्रारंभ कर दी है । चर्चा है कि यह पूछताछ रेलवे विभाग की भूमि एवं नौकरी की भर्ती के प्रकरणों में की जा रही है ।

जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे (वर्ष २००४ से २००९ ) तब ´´नौकरी के बदले भूमि´´ घोटाला हुआ था । इसमें लालू प्रसाद और उनके परिवार पर रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले अभ्यर्थियों की भूमि लेने का आरोप है । इस प्रकरण में केंद्रीय अन्वेषण ब्युरो ने मई २०२२ में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के विरुद्ध भ्रष्टाचार का प्रकरण प्रविष्ट किया था ।

(वर्ष २००९  के घोटाले के प्रकरण में १३ वर्ष व्यतीत हो जाने के उपरांत अब प्रकरण प्रविष्ट किया गया है, तो इसके अपराधियों को दंड कब मिलेगा ! यह स्थिति हिन्दू राष्ट्र को अनिवार्य बनाती है ! – संपादक)