धर्मनिर्पेक्षतावादियों के विरोध करने के कारण  ‘एयरो इंडिया २०२३ ‘ के विमान से श्री हनुमान का चित्र हटाया गया !

बेंगलुरु (कर्नाटक) – एक सरकारी प्रतिष्ठान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एच.ए.एल.) ने यहां ‘एयरो इंडिया २०२३ ‘ नाम से एक ‘एयर शो’ (वैमानिकी अभ्यास) आयोजित किया है । इसमें कुछ वायुयानों का प्रदर्शन किया गया है । लड़ाकू विमानों की ट्रेनिंग के लिए तैयार किए गए विमान एच.एल.टी.-४२ को इसमें रखा गया था । इसके पार्श्व भाग पर भगवान श्रीहनुमान का एक आकर्षक मुद्रा में चित्र चित्रित किया गया था । एक ऒर लोगों को यह कौतुकास्पद लग रहा था दूसरी ऒर अचानक इस चित्र को विमान से हटा दिया गया ।  यह विमान स्वदेश निर्मित है ।

१. जब यह विदित हुआ  कि विमान में श्रीहनुमान का चित्र लगा है तो सामाजिक माध्यमों पर इसकी आलोचना होने लगी । इसका यह कहकर विरोध किया जाने लगा कि ‘भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है’ । इसीलिए कहा जाता है कि, चित्र निकाल दिया गया । इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है ।

२. जब यह चित्र लगाया गया था, तब प्रतिष्ठान ने कहा कि विमान हनुमान की शक्ति से प्रेरणा लेकर निर्माण किया गया था । पहले विमान को प्रशिक्षण के लिए बनाया जाता था, तब इसका नाम ‘मारुत’ रखा गया था । इसका अर्थ है मारुति, अर्थात पवन देवता और उनके पुत्र हनुमान । विमान पर हनुमान का चित्र बनाना हमारी पुरानी परंपरा है, उसे ही आगे ले जाते हुए , वर्तमान विमान पर श्री हनुमान का चित्र बनाया गया था ।

संपादकीय भूमिका

  • श्री हनुमान जी ने अपने सभी विरोधों धराशायी कर विजय प्राप्त की थी, उसी प्रकार सरकारी संस्थाओं को नास्तिकों के अयोग्य विरोध को अमान्य कर जीतने का प्रयास करना चाहिए !
  • जब कोई सरकारी प्रतिष्ठान पर हिन्दू देवताओं के प्रति आदर भाव से कार्य करता है, तभी दिखावटी धर्मनिरपेक्षता’ का स्मरण करने वालों को,  उस समय धर्मनिरपेक्षता का स्मरण नहीं होता जब सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया जाता है तथा मस्जिदें बनवाई जाती हैं ?