बेंगलुरु (कर्नाटक) – एक सरकारी प्रतिष्ठान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एच.ए.एल.) ने यहां ‘एयरो इंडिया २०२३ ‘ नाम से एक ‘एयर शो’ (वैमानिकी अभ्यास) आयोजित किया है । इसमें कुछ वायुयानों का प्रदर्शन किया गया है । लड़ाकू विमानों की ट्रेनिंग के लिए तैयार किए गए विमान एच.एल.टी.-४२ को इसमें रखा गया था । इसके पार्श्व भाग पर भगवान श्रीहनुमान का एक आकर्षक मुद्रा में चित्र चित्रित किया गया था । एक ऒर लोगों को यह कौतुकास्पद लग रहा था दूसरी ऒर अचानक इस चित्र को विमान से हटा दिया गया । यह विमान स्वदेश निर्मित है ।
The Hindustan Aeronautics Limited removed the signage of Lord Hanuman from the vertical fin of Hindustan Lead in Fighter Trainer (HLFT)-42, which was on display at the #AeroIndia 2023 in #Bengaluruhttps://t.co/15m1PyMXfS
— Hindustan Times (@htTweets) February 14, 2023
१. जब यह विदित हुआ कि विमान में श्रीहनुमान का चित्र लगा है तो सामाजिक माध्यमों पर इसकी आलोचना होने लगी । इसका यह कहकर विरोध किया जाने लगा कि ‘भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है’ । इसीलिए कहा जाता है कि, चित्र निकाल दिया गया । इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है ।
२. जब यह चित्र लगाया गया था, तब प्रतिष्ठान ने कहा कि विमान हनुमान की शक्ति से प्रेरणा लेकर निर्माण किया गया था । पहले विमान को प्रशिक्षण के लिए बनाया जाता था, तब इसका नाम ‘मारुत’ रखा गया था । इसका अर्थ है मारुति, अर्थात पवन देवता और उनके पुत्र हनुमान । विमान पर हनुमान का चित्र बनाना हमारी पुरानी परंपरा है, उसे ही आगे ले जाते हुए , वर्तमान विमान पर श्री हनुमान का चित्र बनाया गया था ।
Aero-India 2023: HAL removes picture of Lord Hanuman from HLFT-42 fighter aircraft
Read: https://t.co/0UwtvPuXvo#HAL #AeroIndiaShow2023 #AeroIndia23 pic.twitter.com/nDPMteDIPC
— editorji (@editorji) February 14, 2023
संपादकीय भूमिका
|