BEL Engineer Spying For Pakistan : ‘भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड’ के उस कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया, जिसने पाकिस्तान को गोपनीय जानकारी प्रदान की !

दीप राज चंद्रा

बेंगलुरु (कर्नाटक) – ‘भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड’ (‘BEL’) के दीप राज चंद्रा नामक कर्मचारी को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। चंद्रा ‘BEL’ के उत्पादन विकास और अनुसंधान केंद्र में कार्यरत है । चंद्रा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है । कुछ दिन पहले जांच एजेंसियों ने कानपुर के शस्त्र कारखाने में कार्यरत रवींद्र कुमार नामक कनिष्ठ कार्य व्यवस्थापक को पाकिस्तान को गोपनीय जानकारी देने के आरोप में बंदी बनाया था । उसकी चल रही पूछताछ के आधार पर जांच एजेंसियां कार्य कर रही हैं । उसी के आधार पर बेंगलुरु में यह कार्रवाई की गई है ।

‘BEL’ के कौन-कौन से दस्तावेज पाकिस्तान को दिए गए, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है । वर्तमान में ‘BEL’ में भारतीय वायुसेना के लिए विभिन्न प्रकार के घातक हथियारों का निर्माण कार्य चल रहा है । इसके साथ ही ड्रोन और लड़ाकू विमानों का भी निर्माण किया जा रहा है ।

इससे पहले १८ फरवरी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कर्नाटक के कारवार नौसेना अड्डे से संबंधित संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को देने के मामले में २ व्यक्तियों को बंदी बनाया था।

संपादकीय भूमिका 

ऐसे देशद्रोहियों पर त्वरित न्यायालय में मुकदमा चलाकर फांसी की सजा हो, इसके लिए सरकार को प्रयास करना चाहिए !