19 Illegal Madrasas Sealed : उत्तराखंड में और १९ अवैध मदरसों को ताले लगाए गए !

अब तक ९२ मदरसे बंद किए गए

ऊधमसिंह नगर (उत्तराखंड) – उत्तराखंड में भाजप सरकार ने अवैध मदरसों के विरोध में चलाए गए उपक्रम में अब तक पूरे राज्य में ९२ मदरसों को ताला लगाया गया । राजधानी देहरादून में ५२ मदरसे बंद किए गए हैं ।हाल-ही-में ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र में ५, गदरपुर में ३ तथा रुद्रपुर में २ अवैध मदरसे बंद किए गए हैं । पुलिस द्वारा चलाई गई जांच मुहिम में ये मदरसे अ‍ैवैध पाए गए थे । ऊधमसिंह नगर के खातिमा क्षेत्र में भी ९ मदरसे बंद किए गए थे । सरकारी दावे के अनुसार राज्य में लगभग ५०० अवैध मदरसे हो सकते हैं । गत १५ दिनों में ५२ अवैध मदरसे बंद किए गए हैं ।

प्रशासन द्वारा चल रही इस कार्यवाई का मुसलमानों द्वारा निषेध किया गया । उनका कहना है कि कोई सूचना अथवा उत्तर न देते हुए इन मदरसों को एकाएक ताले लगाए जा रहे हैं । यह उचित नहीं है । इन मदरसों में सीखनेवाले सहस्त्रों बच्चों का भविष्य अब अंधकारमय होने संभावना है । अनेक लोगों को रमजान की कालावधि में मदरसों को सील करना अनुचित प्रतीत हो रहा है । तथापि, प्रशासन का कहना है कि यह कार्यवाई पूर्ण रूप से कानून की कक्षा में तथा सरकारी आदेश के अनुसार की जा रही है ।

संपादकीय भूमिका 

  • यदि उत्तराखंड में ऐसी कार्यवाई होती है, तो अन्य भाजपशासित राज्य में वह निश्चित रूप से की जानी चाहिए । राष्ट्रप्रेमियों को ऐसा ही प्रतीत होता है !
  • मूलतः इस देश में मदरसा, यह प्रकार ही अस्तित्व में नहीं होना चाहिए । मदरसे में आतंकवादी पाए गए हैं, शस्त्रसंग्रह पाए गए हैं, वहां बलात्कार तथा हत्या होने की बात भी समय-समय पर सामने आई है, ऐसी स्थिति में सरकार को चाहिए कि उन्हें अनुदान देना रोक कर बंद ही कर देना चाहिए !