विश्व हिन्दू परिषद का मध्य प्रदेश की पाठशालाओं को पत्र !
नई देहली – विश्व हिन्दू परिषद ने मध्य प्रदेश के विद्यालयों से कहा है कि ‘छात्रों के अभिभावकों की अनुमति के बिना छात्रों को सांताक्लॉज की वेशभूषा करने के लिए तथा ‘क्रिसमस ट्री’ लाने के लिए न कहें’ । इस संदर्भ में विहिप ने विद्यालयों को पत्र भेजा है ।
विहिप ने इस पत्र में कहा है कि यह प्रकरण हिन्दू संस्कृति के विरुद्ध है तथा यह हिन्दू धर्म के छात्रों को ईसाई धर्म की ओर आकर्षित करने का षड्यंत्र है । विद्यालय हिन्दू बच्चों को सांताक्लॉज बनाकर ईसाई धर्म का प्रचार करता है । हमारे हिन्दू बालकों को राम, कृष्ण, बुद्ध, महावीर, गुरु गोविंद सिंह बनने दें; परंतु सांताक्लॉज न बनाएं ! विहिंप ने पत्र द्वारा चेतावनी दी है कि यदि विद्यालय हिन्दू छात्रों को सांताक्लॉज की वेशभूषा करने का आग्रह करता है, तो ऐसे विद्यालयों के विरुद्ध विहिंप कानूनी कार्रवाई करेगी ।
‘भारत ही संतांची भूमी, सँटाची नाही’, हिंदू विद्यार्थ्यांना सांताक्लॉज बनवाल तर…’ विश्व हिंदू परिषदेचा इशाराhttps://t.co/FBFtXEMTYM
— LoksattaLive (@LoksattaLive) December 24, 2022
संपादकीय भूमिकाकॉन्वेंट पाठशालाओं में हिन्दू छात्रों को तिलक, कुमकुम लगाने, चूडियां पहनने इत्यादि कृत्य करने पर प्रतिबंध लगाया जाता है, तो हिन्दुओं की पाठशालाओं में ईसाईयों का उत्सव क्यों मनाएं ? |