केंद्र सरकार की कोरोना की पृष्ठभूमि पर राहुल गांधी से विनती
नई देहली – चीन में कोरोना बढने की पृष्ठभूमि पर केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी को पत्र लिख कर कहा है कि, ‘आप द्वारा चालू की हुई भारत जोडो यात्रा में कोरोना संबंधित नियमों का पालन किया जाए और यदि नियमों का पालन करना संभव न हो तो भारत जोडो यात्रा देश हित के लिए रोकी जानी चाहिए’ । राजस्थान के सांसद पी.पी. चौधरी, निहाल चंद और देवजी पटेल ने स्वास्थ्यमंत्री मांडविया को पत्र लिख कर भारत जोडो यात्रा से फैलने वाले कोरोना के विषय में चिंता व्यक्त की थी ।
‘Suspend Bharat Jodo Yatra if…’: Centre tells #RahulGandhi amid fresh concerns over Covid-19 situation in India#COVID19 https://t.co/N46RRbaKUm
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) December 21, 2022
कांग्रेस यात्रा रद्द करने के विरोध में
स्वास्थ्यमंत्री की विनती पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, भारत जोडो यात्रा से मोदी सरकार डर गई है । लोगों का ध्यान दूसरी ओर करने के लिए भाजपा विविध प्रश्न उठा रही है । उन्होंने प्रश्न पूछा कि, ‘क्या गुजरात चुनाव के समय प्रधानमंत्री मोदी सभी नियमों का पालन कर मुख पर मास्क लगाकर घर-घर गए थे ?’ ।