कांग्रेस के सांसद आरिफ मसूद की हिन्दुद्वेषी मांग !
भोपाल (मध्य प्रदेश) – ‘मदरसों में क्या पढाया जा रहा है’, मध्य प्रदेश सरकार इसकी जांच करनेवाली है । इससे कांग्रेस के सांसद आरिफ मसूद ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरस्वती शिशु मंदिरों की भी जांच होनी करने की मांग की है । यह समझ में आना चाहिए कि, वहां क्या पढाया जा रहा है । उन्होंने दावा किया है कि केवल मदरसों को लक्ष्य बनाया जा रहा है । जांच द्वारा ध्यान में आएगा कि मदरसों की स्थिति कैसी है । विगत ३ वर्षों से मदरसों को आर्थिक सहायता नहीं मिली है ।
कांग्रेस विधायक का आरोप- मदरसों को किया जा रहा टारगेट, सरस्वती मंदिरों की भी हो जांच#Congress #MadhyaPradeshNews #Madarsa https://t.co/YyDdKXyICd
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) December 19, 2022
हमें चिंता है कि क्या मदरसों में देशद्रोह की शिक्षा दी जाती है ? – संस्कृतिमंत्री उषा ठाकुर का मसूद को प्रत्युत्तर
आरिफ मसूद के वक्तव्य पर राज्य की संस्कृतिमंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि वे सरस्वती शिशु मंदिर की जांच कर सकते हैं । हमारे यहां सनातन के संस्कार हैं । ‘क्या मदरसों में देशद्रोह की शिक्षा दी जाती है ?’, ‘क्या मानव तस्करी हो रही है ?’, इसकी हमें चिंता है । इसकी जांच होनी चाहिए । जिन मदरसों को सरकार द्वारा अनुमति नहीं दी गई, उन्हें नियंत्रित करना आवश्यक है ।
संपादकीय भूमिकासरस्वती शिशु मंदिरों से कभी भी आतंकवादी तथा वासनांध निर्माण नहीं होते हैं, यह विश्वविख्यात है, परंतु ऐसा मदरसों के संदर्भ में नहीं है, इसे मसूद भी जानते हैं ! तब भी वे इस प्रकार का वक्तव्य देकर अपने मुसलमान मतदाताओं को प्रसन्न रखने का प्रयास कर रहे हैं ! |