‘पठान’ चलचित्र के समर्थन में कांग्रेस नेता उदित राज का आवाहन
नई देहली – आगामी चलचित्र ‘पठान’ के ‘बेशरम रंग’ गीत में अभिनेत्री दीपिका पदुकोण द्वारा भगवे रंग के अंतर्वस्त्र पहनने के कारण हिन्दू के संगठनों ने चलचित्र पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है । इस पार्श्वभूमि पर कांग्रेस के नेता उदित राज ने ट्विट कर इसका विरोध किया है । उन्होंने कहा, ‘मेरा परामर्श है कि स्त्रियां भगवे रंग का अंतर्वस्त्र पहनकर इन ‘भक्तों’ को उत्तर दें ।’ इस पर सामाजिक माध्यमों से आलोचना होने लगी है ।
Pathaan Controversy: Congress leader Udit Raj urges feminists to oppose ‘bhakts’ by wearing saffron bikinis and bras https://t.co/Yn1Ox9KVYU
— OpIndia.com (@OpIndia_com) December 17, 2022
१. रश्मि नामक एक ट्विटर प्रयोगकर्ता ने कहा कि इसका आरंभ उदित राज को अपने घर से ही करना चाहिए ।
२. सादिया ने उदित राज को ही इस प्रकार का अंतर्वस्त्र पहन कर अपना छायाचित्र प्रसारित करने का आवाहन किया । ‘यदि ऐसा किया, तो आपके पीछे लोग भी आएंगे तथा सभी को उत्तर मिलेगा ।’, सादिया ने व्यंग्यपूर्ण ऐसा कहा है ।
३. कुछ लोगों ने उदित राज को ‘मानसिक रागी’ भी कहा है ।
संपादकीय भूमिका
हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं का इस प्रकार उपहास उडानेवाले कांग्रेसवालों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट कर उन्हें ही कारावास में डालना चाहिए ! |