विवादित विनोदी कलाकार वीर दास का बेंगलुरू का कार्यक्रम रहित !

हिन्दुओं के संगठित संघर्ष का परिणाम !

विवादित विनोदी कलाकार वीर दास

बेंगलुरू (कर्नाटक) – मल्लेश्वरम स्थित चौडय्या मेमोरियल हॉल में ११ नवंबर को आयोजित विवादित विनोदी कलाकार वीर दास का ‘वीर दास कॉमेडी शो’ हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के विरोध से रद्द किया गया । वीर दास ने इससे पूर्व हिन्दू धर्म, हिन्दू महिला एवं भारत का अनादर किया था । वर्तमान कार्यक्रम के विषय में हिन्दू जनजागृति समिति और श्रीराम सेना ने वैयाल कावल पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट किया था । इसके साथ ही हिन्दू जागरण वेदिका ने १० नवंबर को आंदोलन किया था । इस प्रकार हिन्दुओं के संगठित संघर्ष के कारण चौडैय्या मेमोरियल हॉल के पदाधिकारी और आयोजकों ने यह कार्यक्रम रद्द कर दिया ।

संपादकीय भूमिका

  • हिन्दुओं, इस सफलता के लिए ईश्वर के श्रीचरणों में कृतज्ञता व्यक्त करें !
  • हिन्दू धर्म, देवी-देवता आदि का अनादर करनेवालों के कार्यक्रम हिन्दुओं द्वारा ही आयोजित किए जाते हैं, यह हिन्दुओं के लिए लज्जाजनक है । जिस प्रकार पाकिस्तान में ईशनिंदा के अपराध के लिए फांसी का दंड है, अब भारत में भी वैसे दंड का कानून होना आवश्यक है । तभी हिन्दू धर्म, देवी-देवता आदि का अनादर रोका जा सकेगा !