हिन्दू जनजागृति समिति का ‘एक दीप हिन्दू राष्ट्र के लिए’ अभियान !
मुंबई – ८ नवंबर को आनेवाली त्रिपुरारी पूर्णिमा के उपलक्ष्य में देवालयों, घर-घर, नदीघाटों पर दीपोत्सव मनाने की हिन्दुओं की परंपरा रही है । इसी परंपरा के एक भाग के रूप में भारत हिन्दू राष्ट्र बने तथा छत्रपति शिवाजी महाराज एवं रामराज्य की भांति प्रत्येक हिन्दू का जीवन आदर्शवत हो; इसके लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से त्रिपुरारी पूर्णिमा के उपलक्ष्य में हिन्दुओं से घर-घर दीप जलाने का आवाहन किया गया है । इसके अंतर्गत हिन्दू स्वयं के घर के बाहर दीप प्रज्वलित कर तथा सामाजिक माध्यमों पर उसका छायाचित्र प्रसारित करने का आवाहन किया गया है ।
दीप प्रज्वलित करते समय करनी आवश्यक प्रार्थना !‘हे भगवान श्रीकृष्ण, हम आपके चरणों में हिन्दू राष्ट्र का दीप समर्पित कर रहे हैं । इससे सभी हिन्दुओं के हृदय में विद्यमान ‘हिन्दू राष्ट्र’ का दीप जागृत होकर हम सभी को इस धर्मकार्य में सम्मिलित होने का अवसर मिले तथा हिन्दू राष्ट्र की स्थापना शीघ्रातिशीघ्र हो । हम सभी जीवों की साधना हो । हम पर आपकी कृपादृष्टि अखंड बनी रहे’, यह आपके चरणों में प्रार्थना है । |