तिरुपति की भीत (दीवार) पर बनाए हिन्दू देवताओं के चित्रों पर स्वयं के दल का रंग लगाया

सत्ताधारी ईसाई वाई.एस.आर. कांग्रेस पक्ष का हिन्दूद्रोह !

तिरुपति (आंध्र प्रदेश) – तिरुपति में मार्ग से लगी भीत पर पहले भगवान शिव, हनुमान आदि के चित्र, तथा शिवलिंग के चित्र बनाए गए थे; किन्तु अब उनपर सत्ताधारी वाई.एस.आर. कांग्रेस दल का नीला, हरा और सफेद रंग कर दिया गया है । इसका विरोधी दलों द्वारा तीव्र विरोध किया जा रहा है । सामाजिक माध्यमों द्वारा उसका विरोध किया जा रहा है । इस घटना का विरोध करनेवाले स्थानीय पूर्व विधायक और उनके समर्थकों को पुलिस ने बंदी बनाया है ।

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्राबाबू नायडू ने इस भीत के छायाचित्र उनके ट्विटर पते पर प्रसारित किए हैं । उसमें उन्होंने बताया कि यह बहुत आश्चर्यजनक है कि ये छायाचित्र तिरुपति शहर के ही हैं । हिन्दुओं के देवताओं के चित्रों पर सत्ताधारी वाई.एस.आर. कांग्रेस दल ने उसके दल का रंग
किया है । हिन्दू धर्म का अनादर करनेवालों के विरोध में श्रद्धालु क्रोध व्यक्त कर रहे हैं । (३०.९.२०२२)

  • ईसाई मुख्यमंत्री होने पर उनसे और क्या अपेक्षा कर सकते हैं ?
  • हिन्दुओं को सर्वधर्मसमभाव की खुराक देकर और उसके नशे में धुत रखने के कारण यह परिस्थिति निर्माण हुई है । हिन्दू अब इस नशे से बाहर आकर होश में आएं और ऐसी चेष्टा करने का पुन: कोई साहस न करे, ऐसी स्थिति निर्माण करें !