पी.एफ.आई. पर छापों के उपरांत संघ और भाजपा नेताओं के घरों पर आक्रमण के बढते मामले !
मदुराई (तमिलनाडु) – यहां के पट्टानाडी भाग में २४ सितंबर की शाम अज्ञात लोगों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता कृष्णन् के घर पर ३ पेट्रोल बम फेंके; इस घटना में कोई भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ । पेट्रोल बम फेंकने के उपरांत वह भाग गया । राज्य में संघ के सदस्यों को लक्ष्य बनाया जा रहा है । एक ही दिन में यह दूसरी घटना है । इसके पूर्व चेन्नई के समीप तांबरम् में संघ नेता के घर पर पेट्रोल बम फेंका गया था ।
Tamil Nadu: Shocking video shows Petrol bombs hurled at #RSS member’s house in #Madurai
https://t.co/0F8u1wwkbq— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) September 25, 2022
तमिलनाडु के कुनियामुथूर शहर में भाजपा कार्यकर्ता सरथ के घर पर २३ सितंबर के दिन पेट्रोल बम फेंका गया था । इसमें एक चारपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था । इसके एक दिन पूर्व भाजपा कार्यालय पर पेट्रोल बम फेंका गया था । पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के स्थानों पर छापे मारे जाने के उपरांत पेट्रोल बम फेंके जाने की घटनाएं बढी हैं । तमिलनाडु ही नहीं तो केरल में भी भाजपा नेताओं को लक्ष्य किया जा रहा है ।