अब तक २७ लोगों को बनाया बंदी !
पलक्कड (केरल) – पलक्कड जिले में 16 अप्रैल 2022 को रा. स्व. संघ के नेता श्रीनिवासन की हत्या की गई थी । पुलिस ने हत्या के प्रकरण में जिहादी संगठन ‘पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ के पलक्कड जिले का सचिव अबु बकर सिद्दीकी को बंदी बनाया है । इससे अब तक बंदी बनाए जा चुके लोगों की कुल संख्या २७ तक पहुंच गई है । इसमें पी.एफ.आय. के 18 और इस संगठन का राजकीय गठबंधन ‘स्टुडंटस डेमोक्रेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया’ के 9 जनों का समावेश है । सिद्दीकी को बंदी बनाने पर पी.एफ.आय. से सामाजिक जालस्थल पर कोलाहल मचाया जा रहा है ।
#Breaking | PFI leader arrested in RSS member’s murder case in Kerala@Neethureghu shares details
Watch #TheNationAt5 with @AnchorAnandN pic.twitter.com/YqcpzDcxd8
— News18 (@CNNnews18) September 20, 2022
श्रीनिवासन संघ के जिले के शारीरिक शिक्षा (physical training (P.T.) प्रमुख थे । वे एक दुकान के सामने खडे थे, तब 3 दुपहियों पर आए धर्मांध मुसलमानों ने तलवार के वार से उनकी हत्या कर दी । उन्हें चिकित्सालय में भर्ती करने पर मृत घोषित कर दिया था ।
संपादकीय भूमिकाध्यान दें, जिहादी आतंकवादी संगठन ‘पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ पर बंदी लाना समय की मांग है ! |